Saturday, July 19

nरीवा। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के डीआरएम (DRM Jabalpur)  विवेक शील ने  रीवा पहुंचकर स्टेशन परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat)  की रीवा से चलने की संभावनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। स्टेशन परिसर में बाहर और भीतर हर जगह यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं का अवलोकन किया। उनके रीवा दौरे की प्रमुख वजह रीवा से इंदौर तक प्रस्तावित वंदेभारत ट्रेन से जुड़ी सुविधाओं का परीक्षण करना ही था।

nn

सतना से वे सड़क मार्ग से आए और रास्ते में पडऩे वाले स्टेशनों को भी देखा। दोपहर बाद रीवा पहुंचे डीआरएम के साथ जबलपुर से कई अन्य अधिकारी भी पहुंचे थे। स्टेशन परिसर में एक और एंट्री गेट बनाने का निर्देश दिया है। जिससे यात्रियों के प्रवेश और निकासी के समय भीड़ का भार नहीं बढ़े। सुरक्षा व्यवस्था और संकेतकों को भी देखा और कहा कि स्टेशन परिसर के हर हिस्से में यात्रियों को ट्रेनों और उनसे जुड़ी सूचनाएं मिलें इसके भी इंतजाम किए जाएं। 

nn

 

nn

– प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहे
nस्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था बनाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है। कुछ यात्रियों ने भ्रमण के दौरान उनसे कहा कि यहां पर किसी दुर्घटना के बाद करीब सात किलोमीटर दूर संजयगांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital)  जाना पड़ता है। इस पर डीआरएम ने अधिकारियों से कहा कि प्राथमिक उपचार स्टेशन परिसर में रहे, इसकी तत्काल व्यवस्था कराएं।

nn

 

nn

– गोविंदगढ़ स्टेशन का कार्य पूरा कराने के निर्देश
nगोविंदगढ़ स्टेशन का कार्य देखने पहुंचे डीआरएम ने अधिकारियों से कहा कि जो भी कार्य अधूरे हैं उन्हें जल्द पूरा कराया जाए। इस स्टेशन का लोकार्पण भी जल्द ही कराना है। यहां पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संसाधन मुहैया कराने का निर्देश दिया। गोविंदगढ़ स्टेशन परिसर में हड़ताल पर बैठे किसानों के संबंध में कहा है कि उनको नियमों के अनुसार मुआवजा दिया जा चुका है। नौकरी को लेकर सरकार का नया सर्कुलर आ गया है, जिसकी वजह से अब सरकार के स्तर पर ही जो कुछ होगा तो होगा। उन्होंने किसानों से अपील किया है कि वह क्षेत्र में रेलवे के विस्तार में सहयोग दें।
n—-
nबोले, वंदे भारत को लेकर कोई शेड्यूल अभी नहीं मिला
nडीआरएम विवेक शील ने बताया कि रीवा में वंदे भारत कब चलेगा और कहां तक चलेगी इसका कोई शेड्यूल नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अभी केवल संभावनाओं की जानकारी मांगी गई है। इसलिए निरीक्षण कर पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा। इस पर कोई भी निर्णय मंत्रालय के स्तर पर लिया जाएगा।

Share.
Leave A Reply