Saturday, July 19

 
nरीवा। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद को लेकर करीब महीने भर से चल रही खींचतान का पटाक्षेप हो गया है। स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि डॉ. एनएन मिश्रा आगामी आदेश तक सीएमएचओ के प्रभार में रहेंगे। डॉ. बीएल मिश्रा को मेडिकल विशेषज्ञ के रूप में जिला चिकित्सालय में पदस्थ किया गया है।

nn

महीने भर से अधिक समय से सीएमएचओ के दो दावेदार थे। दोनों के अपने दावे थे, इससे कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति बनी रहती थी। डॉ. एनएन मिश्रा को शासन द्वारा सीएमएचओ बनाए जाने का जारी किया गया आदेश निरस्त किया गया तो पूर्व में रहे प्रभारी सीएमएचओ डॉ. मिश्रा ने ज्वाइन कर लिया। कुछ दिन के बाद डॉ. एनएन मिश्रा को हाईकोर्ट ने शासन के उक्त आदेश पर स्थगन दे दिया। जिसके चलते उन्होंने फिर से सीएमएचओ का प्रभार ले लिया।

nn

इधर बीएल मिश्रा ने खुद को सीनियर अधिकारी बताते हुए कहा कि वही सीएमएचओ हैं। कलेक्टर ने भी बीएल मिश्रा को ही सैद्धांतिक रूप से सहमति दे दी थी। जिसके चलते वह प्रशासनिक कार्यों का संचालन भी कर रहे थे। कोर्ट के आदेश के कारण एनएन मिश्रा भी सीएमएचओ चेंबर में बैठते रहे। कई बार कर्मचारियों के सामने असमंजस की स्थितियां बनती रही हैं। अब संचालनालय ने आदेश जारी कर स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। 
n—–

Share.
Leave A Reply