
SGMH Rewa
n
n
n-एसजीएमएच के गायनी वार्ड की घटना, घंटों मचा रहा हंगामा
n
n
n
nरीवा। संजय गांधी अस्पताल में महिला की मौत के बाद शनिवार को सुरक्षाकर्मियों और परिजनों के बीच विवाद हो गया। हंगामा बढऩे पर सुरक्षकर्मियों ने परिजनों पर जमकर लाठियां बरसाई। कुछ अटेंडरों को चोटे आई है। काफी देर तक अस्पताल में हंगामा चलता रहा। बाद में परिजन शव को लेेकर घर चले गए।
n———-
nसंजय गांधी अस्पताल के गायनी विभाग में देर रात यह घटना हुई है।
nतरहटी निवासी पूजा वर्मा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ने
nसंजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था। शुक्रवार देर रात प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने जब गर्भवती की मौत का कारण चिकित्सकों से पूजा तो उनके बीच विवाद हो गया। परिजन चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पिटाई शुरू कर दी। जमकर लाठियां बरसाई जिसमें आशीष मौर्य की हाथ की हड्डी टूट गई। घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। किसी तरह परिजनों को समझाइश देकर विवाद को शांत कराया गया। बाद में परिजन महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए। हालांकि इस घटना की परिजनों ने शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई है।
n—————-
nतीन दिन पूर्व भी लापरवाही के चलते हुआ था बवाल
nसंजय गांधी अस्पताल में लापरवाही से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। तीन दिन पूर्व अस्पताल में सडक़ दुर्घटना में घायल महिला की मौत पर भी परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जाम लगा दिया था जिससे चार घंटे तक हंगामा मचा रहा। आए दिन अस्पताल में चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं जो कहीं न कहीं व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर रहे है।
n——————-
nरात में गायनी वार्ड में अटेंडरों और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हुआ था। महिला की मौत पर उनके बीच विवाद हुआ था। बाद में परिजन शव को लेकर चले गए थे। इस संबंध में किसी ने भी लिखित में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
nडॉ. अतुल सिंह, उपअधीक्षक संजय गांधी अस्पताल
Tuesday, December 23
Breaking News
- रीवा-इंदौर फ्लाइट में दोनों ओर से मंत्री अपने समर्थकों के साथ पहले दिन करेंगे यात्रा
- वायरल ऑडियो के मामले में भाजपा अध्यक्ष ने की कार्रवाई की उठाई
- खुशखबरी : मध्यप्रदेश में फिर जन्म चीते के शावक, सीएम ने ऐसे दी बधाई
- जिनका 2003 के एसआईआर में नाम छूटा, अब उनके सत्यापन में आ रही समस्या
- बाऊंड्री गिराने के मामले में रिटायर्ड DSP पन्नालाल अवस्थी पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
- दिसंबर में रीवा आएंगी फिल्म अभिनेत्री पूजा चोपड़ा
- रीवा के रघुराज किशोर तिवारी एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए, जानिए इनके बारे में
- MadhyaPradesh : बर्खास्त आरक्षक कोर्ट से बहाल, डीआईजी के भूमिका की होगी जांच




