SGMH Rewa
n
n
n-एसजीएमएच के गायनी वार्ड की घटना, घंटों मचा रहा हंगामा
n
n
n
nरीवा। संजय गांधी अस्पताल में महिला की मौत के बाद शनिवार को सुरक्षाकर्मियों और परिजनों के बीच विवाद हो गया। हंगामा बढऩे पर सुरक्षकर्मियों ने परिजनों पर जमकर लाठियां बरसाई। कुछ अटेंडरों को चोटे आई है। काफी देर तक अस्पताल में हंगामा चलता रहा। बाद में परिजन शव को लेेकर घर चले गए।
n———-
nसंजय गांधी अस्पताल के गायनी विभाग में देर रात यह घटना हुई है।
nतरहटी निवासी पूजा वर्मा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ने
nसंजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था। शुक्रवार देर रात प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने जब गर्भवती की मौत का कारण चिकित्सकों से पूजा तो उनके बीच विवाद हो गया। परिजन चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पिटाई शुरू कर दी। जमकर लाठियां बरसाई जिसमें आशीष मौर्य की हाथ की हड्डी टूट गई। घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। किसी तरह परिजनों को समझाइश देकर विवाद को शांत कराया गया। बाद में परिजन महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए। हालांकि इस घटना की परिजनों ने शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई है।
n—————-
nतीन दिन पूर्व भी लापरवाही के चलते हुआ था बवाल
nसंजय गांधी अस्पताल में लापरवाही से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। तीन दिन पूर्व अस्पताल में सडक़ दुर्घटना में घायल महिला की मौत पर भी परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जाम लगा दिया था जिससे चार घंटे तक हंगामा मचा रहा। आए दिन अस्पताल में चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं जो कहीं न कहीं व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर रहे है।
n——————-
nरात में गायनी वार्ड में अटेंडरों और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हुआ था। महिला की मौत पर उनके बीच विवाद हुआ था। बाद में परिजन शव को लेकर चले गए थे। इस संबंध में किसी ने भी लिखित में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
nडॉ. अतुल सिंह, उपअधीक्षक संजय गांधी अस्पताल
Tuesday, September 16
Breaking News
- India vs Pakistan: रवीना टंडन ने मैच को लेकर दिया बयान, तेजी से हो रहा वायरल
- श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापित, अब अनावरण की तैयारी
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापना का काम पुलिस ने रोका, विवाद बढ़ा
- मध्यप्रदेश का फर्जी डिप्टी सीएम बनकर सूरत आरपीएफ को धमकाना पड़ा महंगा, जेल की हवा खानी पड़ी
- मध्य प्रदेश : कांग्रेस नेताओं की बड़ी बगावत की तैयारी, बैठकें शुरू
- खाद संकट के बीच रीवा की रैक दूसरी जगह भेजी, केन्द्रों में उमड़ी भीड़
- खाद के लिए विंध्य क्षेत्र में मारामारी, किसान लाइन में लगा, नेता सोशल मीडिया तक उलझे
- भाजपा सदस्यता निधि पर नया बवाल, पूर्व अध्यक्ष पर गड़बड़ी का आरोप