Tuesday, September 16

रीवा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Election 2023) में भजन गायक अनूप जलोटा (Anoop Jalota) का कार्यक्रम चर्चा में है। यहां भाजपा के प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ला की मौजूदगी में उन्होंने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम की निर्वाचन आयोग से अनुमति नहीं ली गई थी। शिकायत हुई तो मामले को संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। 
nकहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के रीवा से प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ला ने अपने करीबियों से कराया था। जिसे धार्मिक आयोजन का स्वरूप दिया गया था। 

nn

  Rewa शहर में नवनिर्मित सिविल लाइन स्थित पार्क में भरत मिलाप व भजन संध्या समारोह विवादों में आ गया है। दरअसल इस आयोजन को लेकर आयोजनकर्ता ने कोई अनुमति नहीं ली थी। इस पर आचार संहिता का उल्लघन होने पर अमहिया थाने में एफआइआर दर्ज कर ली गई है।  इसे लेकर  कांग्रेस ने शिकायत की थी। शिकायत पर नगर विजयादशमी उत्सव समिति के खिलाफ अमहिया थाने में आईपीसी की धारा 188 का प्रकरण दर्ज किया गया है।

nn

यहां  मशहूर गायक अनूप जलोटा और दीप्ति गौतम भजन संध्या कार्यक्रम में शिरकत करने मुंबई से रीवा आए थे।  देर रात तक चले कार्यक्रम के कारण आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन पाया गया। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है। चर्चा है कि कांग्रेस ने इस आयोजन को भाजपा का प्रचार बताया है। साथ ही प्रेक्षक से लेकर निर्वाचन आयोग के पास शिकायत भेजी थी। आवेदन का सत्यापन कराने पर मामला सही पाया गया है। इसके बाद 4 नवंबर को एफआईआर दर्ज कराई गई है।

nn

rewa

nn

अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि दो नवंबर की शाम को नगर विजयदशमी उत्सव समिति रीवा द्वारा भजन संध्या का आयोजन कराया था। समारोह में अनूप जलोटा और दीप्ति गौतम जैसे ख्याति प्राप्त सिंगर आए थे।      बताया जा रहा है कि सिविल लाइन स्थित पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर निवार्चन आयोग की गठित टीम भी पहुंची थी। देर रात तक चले कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा गठित उडऩदस्ता दल के प्रभारी हुलास कुमार पन्द्रो पुत्र स्व. चैन सिंह 34 वर्ष ने देख लिया था। इसका सत्यापन होने बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। अफसरों के आदेश पर अमित डिगवानी संचालक नगर विजयादशमी उत्सव समिति रीवा दोषी पाए गए। दूसरे दिन आयोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। तब अमित डिगवानी ने कहा कि कार्यक्रम वर्षों से आयोजित हो रहा है। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन पाया है। उडऩदस्ता दल के प्रभारी की शिकायक पर एफआइआर कर ली गई है। 

nn

 

nn

 ————

Share.
Leave A Reply